ब्लॉग का पेज लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों अगर आपने कोई वेबसाइट बनाया है और उसका लोडिंग स्पीड बहुत कम है और पेज लोडिंग स्पीड इंक्रीज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें हमने बताया है कि ब्लॉग का पेज लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं? और वेबसाइट का स्पीड कैसे पता करें जानने के लिए पोस्ट अंत तक पढ़ें।

ब्लॉग का पेज लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं? 

ब्लॉग का पेज लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं?
ब्लॉग का पेज लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं?


वेबसाईट या ब्लॉग की स्पीड कई कारणों से धीरे हो सकती है क्योंकि साइट में बहुत से ऐसे कंटेंट या बड़े साइज वाले इमेज होते हैं जिनसे ब्लॉग लोड टाइम बढ़ जाता है, इसके वजह से न्यू विजिटर्स आपके ब्लॉग से back हो जाते हैं जिसके कारण साइट का बाउंस रेट बढ़ने लगती है इससे वेबसाइट की रैंकिंग में भी फर्क पड़ता है और रैंकिंग डाउन होने लगते हैं इसलिए ब्लॉग का पेज लोडिंग स्पीड बढ़ाना बहुत जरूरी होता है।

पेज स्पीड बढ़ाने के लिए आपको पहले यह पता करना होगा कि आपके व्हाट्सएप पर ऐसे कौन कौन से कंटेंट या इमेज हैं जो वेबसाइट का लोड टाइम बढ़ा रही हैं इसे जानने के लिए ब्राउज़र पर गूगल ओपन करें और सर्च करें blog page speed test उसके बाद फर्स्ट वाले लिंक पर क्लिक करिए,

ब्लॉग का पेज लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं?
Check Website Speed


एक वेबसाइट ओपन हो जाएगा इस पर आप अपनी वेबसाइट के होम पेज का यूआरएल कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट कर दीजिए और Analyse पर क्लिक करें, उसके बाद आपको पेज स्क्रॉल करना है वहां आपको वे सभी इमेज, Unused JavaScript, बिना काम के लिंक देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से पेज लोड टाइम बढ़ रहा है उन्हें अपने साइट से हटा दीजिए उसके बाद आपकी वेबसाइट पहले से फास्ट लोड होने लगेगी,

Unused/ HTML JavaScript को रिमूव करने के लिए आप blogger > layout पर जाकर Sidebar से बिना काम के Widget या लिंक को हटा दीजिए, इसी तरह blogger > theme > edit HTML पर जाकर उन Unused JavaScript को हटाए जिनका साइट पर कोई काम नहीं है,

नोट :- HTML file में किसी भी प्रकार का Changes करने से पहले अपने थीम का backup ज़रूर लें।


ब्लॉग का पेज लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए सिंपल टेंपलेट इस्तमाल करें।


अपने ब्लॉग के लिए हमेशा एक सिंपल टेंप्लेट का इस्तेमाल करें जिसमें ज्यादा कोडिंग ना हो अगर किसी टेंपलेट में ज्यादा कोडिंग ना हो मतलब ज्यादा HTML coding का उपयोग ना किया गया हो तो वह बहुत जल्दी लोड होता है, यदि आपका वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो वहां आपको Blog स्पीड बढ़ाने के लिए plugins मिल जाते हैं लेकिन ब्लॉगर में आपको कोई प्लगइन नहीं मिलते हैं पेज स्पीड बढ़ाने के लिए, इसलिए आपको एक सिंपल टेंपलेट सेलेक्ट करना चाहिए और उसका सही से कस्टमाइजेशन करना चाहिए यह Blog/Website के स्पीड लोड होने के लिए बहुत जरूरी है।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post