बैंक का IFSC Code कैसे पता करे | Online Tricks in Hindi

किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन के लिए IFSC Code की जरूरत पड़ती है यह बैंक सम्बन्धी काम के लिए एक इम्पोर्टेन्ट कोड होता है, जब आप किसी बैंक में अपना खाता खोलते हैं तो वहां आपको बैंक पासबुक मिलता है उसी में आपको आपकी पूरी डिटेल्स, एड्रेस आदि जानकारियां मिल जाएगी, पासबुक में ही आपको IFSC Code मिल जाता है, 

लेकिन अगर कभी आपका पासबुक गुम हो जाये या आपके कही रखकर भूल गए हैं और आपको अपने ब्रांच का IFSC Code पता नहीं है तो क्या करेंगे, ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन बैंक का IFSC Code पता कर सकते हैं आज हम इसी के बारे में जानकारी देंगे की बैंक का IFSC Code कैसे पता करे , आज कल सभी जानकारी नेट पर उपलब्ध रहते हैं अलग - अलग साइट आपको IFSC Code पता करने की सर्विस प्रोवाइड कराते हैं जिनेक बारे में आपको नीचे बताया गया है इनकी मदद से Indian Financial System Code मतलब IFSC Code पता कर सकते हैं।

बैंक का IFSC Code कैसे पता करे (Online Tricks in Hindi)   

बैंक का IFSC Code कैसे पता करे
IFSC Code Kaise Pata Kare Online Trick in Hindi


इसके लिए आपको एक कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस की जरूरत पड़ेगी क्योंकि हम बैंक का IFSC Code Online  कैसे पता करे के बारे में जानने वाले हैं इसलिए आपको मोबाइल और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी, तो आइये जानते हैं ऑनलाइन IFSC Code Search करना। 

वेबसाइट की मदद से बैंक का IFSC Code पता करे 

अपने फ़ोन पर ब्राउज़र खोले और गूगल पर सर्च करें ifsc code finder उसके बाद एंटर बटन दबाये, अब आपके सामने बहुत से वेबसाइट के लिंक आ जायेंगे आप कसी में भी क्लिक कर सकते हैं दिए गए सभी साइट आपको बैंक का IFSC Code पता करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं आप चाहे तो  https://bankifsccode.com/ साइट पर विजिट कर सकते है.

1.यहाँ आपको अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करना है 

2.उसके बाद अपना राज्य (State) सेलेक्ट करें 

3.फिर अपने जिला (District) का चुनाव करें 

4.अब आखिर में आपको अपने बैंक का ब्राँच सेलेक्ट करना हैं. 

बस उसके बाद पेज में आपको आपके बैंक डिटेल्स, पता और आपके ब्रांच का IFSC Code पता चल जायेगा, इसी तरह आप अन्य वेबसाइट में जाकर भी कुछ डिटेल्स या जानकारी सेलेक्ट करके अपने ब्रांच का Indian Financial System Code (IFSC Code) जान सकते हैं। 

मोबाइल ऐप से बैंक का IFSC Code पता करें 

बैंक ब्रांच IFSC Code जानने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा, प्ले स्टोर पर जाये और सर्च करें - IFSC BANK CODES

इसे फ़ोन पर इनस्टॉल करिये, इनस्टॉल होने के बाद ऐप खोले, यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन मिल जायेंगे IFSC Code पता करने के लिए जैसे -

  • Search By Pincode
  • Search Location Wise
  • Search IFSC Using Banks
  • Search MICR Using Banks
  • Search Branch Using Banks
  • Search By Address
  • Direct IFSC Search
  • Direct MICR Search   

आप अपने अकॉर्डिंग ऑप्शन चुन सकते हैं, लोकेशन की मदद से IFSC Code पता करने के लिए Search Location Wise वाले विकल्प पर टैप करें 

उसके बाद बैंक का नाम, अपना राज्य का नाम चुने, जिला चुने उसके बाद अपने ब्राँच का नाम चुनिए फिर Find बटन पर क्लिक करें बैंक डिटेल्स स्क्रीन पर आ जायेगा, 

अब आपको ये भी पता चल गया होगा की Mobile App की मदद से कैसे बैंक IFSC Code पता करते हैं, इसी तरह आपको और भी अप्लीकेशन प्ले स्टोर में देखने को मिलेंगे जिन्हें उपयोग कर सकते हैं। 

गूगल की मदद से IFSC Code पता करें    

आजकल गूगल बहुत ज्यादा एडवांस्ड हो गया है इसलिए अगर आप गूगल पर अपना बैंक का नाम, IFSC Code और ब्राँच का नाम सर्च करेंगे तो भी आपके सामने सारी डिटेल्स आ जाएगी। 

उदाहरण - SBI, IFSC CODE, YOUR BRACH NAME And Search.

Conclusion

इस पोस्ट की मदद से मैंने आपको बताया है की बैंक का IFSC Code कैसे पता करे , उम्मीद करता हूँ आपके लिए पोस्ट मददगार हो अगर पोस्ट अच्छा लगे तो कृपया कमेंट करके बताये , इस लेख से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल के लिए कॉमेट कर सकते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post