कंप्यूटर से प्रिंट निकलना सीखें - 2 मिनट में

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर से प्रिंट निकलना चाहते हैं तो कंप्यूटर से प्रिंट कैसे निकालें पोस्ट जरूर पढ़ें। डेस्कटॉप या लैपटॉप से प्रिंट आउट निकालने के लिए नीचे दिए गए नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करना होगा:

कंप्यूटर से प्रिंट कैसे निकालें?

  • प्रिंटर को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
  • अपने कंप्यूटर में प्रिंटर के लिए प्रिंटर ड्राइवर डाउनलोड करें और उसे सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर लें।
  • कंप्यूटर चालू करें और MS office word खोलें।
  • अपना डॉक्यूमेंट बनाएं और उसका प्रिंट निकालने के लिए ऊपर की तरफ लेफ्ट कॉर्नर में menu पर जाएं।
  • और वहां Print ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको जितना पेज प्रिंट निकलना है उसके अनुसार पेज नंबर डालें।
  • उसके बाद Print पर click करना है document print हो जायेगा।
  • अगर आपका डॉक्यूमेंट मोबाइल में है और उसको प्रिंट करना है तो आपको ओटीजी केबल की जरूरत पड़ेगी उसे अपने मोबाइल से कनेक्ट करें और फिर ओटीजी से प्रिंटर के USB केबल को कनेक्ट करें।
  • कनेक्शन सही से कर लेने के बाद अपने प्रिंटर का एक ऐप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें।
  • उस ऐप में आपको Photo, PDF, Documents का ऑप्शन मिल जाएंगे आपके जरूरत के अनुसार किसी भी विकल्प को चुनकर आसानी से प्रिंट निकाल सकते हैं।


ब्राउज़र से प्रिंट निकालने का तरीका

ब्राउजिंग करते हुए अगर किसी वेबपेज को प्रिंट करना हो तो कीबार्ड पर सीधे Ctrl + P दबाएं और page numbers enter करके print कर दें।


पीडीएफ प्रिंट निकालने का तरीका

PDF file को ओपन करें और CTRL+P press करें और Enter दबाएं प्रिंट हो जायेगा यही काम मोबाइल से करने के लिए otg की सहायता से प्रिंटर डिवाइस को मोबाइल से जोड़ दें और एप्लीकेशन के जरिए किसी भी डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post