Domain Authority Kaise Check Karen - डोमेन अथॉरिटी कैसे पता करें?

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, अगर आपका कोई ब्लॉग है और आप उसका DA या domain authority check करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बताया है, हर वेबसाइट का domain authority and page authority अलग अलग होता है ऐसे में आपके साइड का डोमेन अथॉरिटी भी अलग होगा आप अपने डोमेन अथॉरिटी को किसी भी domain authority checker website की मदद से चेक कर सकते हैं बहुत से free tools आपको internet पर मिल जाएंगे जिनका यूज़ आप कर सकते हैं इन्हीं कुछ टूल्स के बारे में मैं इस आर्टिकल में बताने वाला हूं, Domain Authority Kaise Check Karen - डोमेन अथॉरिटी कैसे पता करें? मैं यहां आपको कुछ पॉपुलर और फ्री वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं, जिसपर पर जाकर किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का DA & PA पता कर सकते हैं।

Domain Authority Kaise Check Karen - डोमेन अथॉरिटी कैसे पता करें?


Domain Authority Kaise Check Karen - डोमेन अथॉरिटी कैसे पता करें?
Domain Authority Kaise Check Karen


डोमेन अथॉरिटी पता करने के लिए इन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं:

1. ahrefs.com


वैसे तो यह एक paid साइट है लेकिन आप इस पर Free domain authority and backlinks easily check (DA checker) कर सकते हैं, यहां बॉक्स में आपको अपने ब्लॉग का Homepage URL (Domain name) enter करना होगा और Check Backlinks पर क्लिक कर दीजिए, I am not a robot CAPTCHA solve करे।
अब आपके सामने आपने जिन जिन ब्लॉग से backlinks बनाया है उनकी लिस्ट आ जाएगी इसके साथ ही Domain Authority (Domain Rating) भी देख सकते हैं।
ahrefs.com पर अपने ब्लॉग का अथॉरिटी चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

2. Websiteseochecker.com


इस website में भी डोमेन अथॉरिटी फ्री में चेक कर सकते हैं इस वेबसाइट पर विजिट करें, और Enter URL or domain one per line में domain name enter करे, I am not a Robot पर क्लिक करके Check पर क्लिक करें process start हो जाएगा wait करे।
अब नीचे आपको अपने ब्लॉग का Domain Authority (DA), Page Authority (PA), Spam Score (SS) Domain Age (Age), Alexa etc. देखने को मिल जाएंगे इस तरह से आप Websiteseochecker.com साइट की मदद से डोमेन रेटिंग या अथॉरिटी पता कर सकते हैं।

3. Smallseotools.com


यह Free domain authority checker site है जिसमें आप एक बार में 10 Domains Enter करके उनका authority पता कर सकते हैं, Smallseotools.com में DA & PA Check करने के लिए इस लिंक पर Click करें,
इस साइट में आप चाहें तो एक से अधिक डोमेन नेम (10 domain) को एंटर करके एक साथ अथॉरिटी चेक कर पाएंगे, blog address (domain) enter करने के बाद Check Authority पर क्लिक करें, domain authority show हो जाएगा यहां आप Moz rank भी चेक कर पाएंगे।

4. SEO Review Tools


इस वेबसाइट पर Domain Authority Kaise Check Karen - सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे 👉 Check your blog authority इसमें भी आपको अपने ब्लॉग के homepage का link Enter करना है और I am not a robot captcha solve करके perform check पर क्लिक करें,
अब page authority score में आपको पेज अथॉरिटी और domain authority score में डोमेन अथॉरिटी और website age (years) देखने को मिल जाएगा।

5. Prepostseo.com


यह भी एक best domain authority checker है जिसे आप फ्री में यूज कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर विजिट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए,  यहां भी आपको बाकी साइट्स की तरह डोमेन को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट करना है उसके बाद Check Authority पर क्लिक करें, नीचे Scroll करके domain authority देख सकते हैं इस वेबसाइट से आप अपने ब्लॉग का Excel report भी डाउनलोड कर सकते हैं, आप इन्हें अपना feedback भी दे सकते हैं या service improve करनेे को कह सकते हैं।

इस वेबसाइट में आपको डोमेन अथॉरिटी चेक करने के साथ-साथ domain authority, page authority और spam score से जुड़ी और जरूरी जानकारियां देखने को मिल जाएगी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं यह आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है।

About Post - Domain Authority Kaise Check Karen


इस पोस्ट में मैंने आपको उन्हीं domain authority checker website के बारे में बताया है जिनका Use मैंने किया है आप भी इन websites को try करके देख सकते हैं उम्मीद करता हूं आज का पोस्ट Domain Authority Kaise Check Karen - डोमेन अथॉरिटी कैसे पता करें? आपको अच्छा लगा होगा यह पोस्ट नॉलेजेबल है तो कमेंट करके जरूर बताएं आप अपनी suggestions भी दे सकते हैं जैसे आपको किस टॉपिक पर पोस्ट चाहिए या अगला पोस्ट  कौन सा पढ़ना पसंद करेंगे आदि।

Post a Comment

Previous Post Next Post