WhatsApp में Profile Photo कैसे लगाते हैं? | Whatsapp dp | Display picture

अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर है और आप व्हाट्सएप में अपना फोटो सेट करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि WhatsApp में Profile Photo कैसे लगाते हैं? , Whatsapp dp या Display picture लगाना बहुत easy होता है हम आपको बिल्कुल आसान तरीके से बताएंगे की व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी स्मार्टफोन में व्हाट्सएप डीपी लगाना सीख जाएंगे तो आइए जानते हैं व्हाट्सएप डीपी के बारे में।

व्हाट्सएप डीपी क्या होता है? - What is WhatsApp DP in Hindi


जब आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि वह बहुत सारे कांटेक्ट लिस्ट होते हैं जिनमें लोग अपने अपने फोटो लगाए रहते हैं तो इन्हीं प्रोफाइल फोटो को व्हाट्सएप डीपी कहते हैं ऐसे display picture भी कर सकते हैं, अगर आपने किसी व्यक्ति का नंबर उसका नाम लिखकर save नहीं किया है लेकिन वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है तो अगर वह अपनी प्रोफाइल में अपनी डीपी/फोटो लगाया होगा तो आप पहचान सकते हैं कि वह कौन हैं या किस व्यक्ति का नंबर है।

WhatsApp में Profile Photo कैसे लगाते हैं? | Whatsapp dp | Display picture

WhatsApp में Profile Photo कैसे लगाते हैं?
WhatsApp में Profile Photo कैसे लगाते हैं? 



तो आज हम आपको बताएंगे कि आप भी अपनी व्हाट्सएप के प्रोफाइल में खुद का प्रोफाइल फोटो कैसे लगा सकते हैं यहां पर हमने स्मार्टफोन के साथ-साथ जियो फोन में भी कैसे व्हाट्सएप डीपी लगा सकते हैं उसके बारे में बताया है ताकि आपको व्हाट्सएप डीपी सेट करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके।

वैसे तो आजकल हर स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप मौजूद रखता है लेकिन अगर आपके फोन पर व्हाट्सएप नहीं है तो इससे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए इसके लिए फोन पर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और सर्च बार में टाइप करें WhatsApp Messenger अब इसे फोन पर इंस्टॉल कर ले।

WhatsApp - installation process पूरा हो जाने के बाद application open करे, अब आपको वहां अपना नाम और मोबाइल नंबर इंटर करके एक अकाउंट क्रिएट करना है।

अकाउंट क्रिएट करने के बाद स्क्रीन के ऊपर किनारे में तीन डॉट्स दिखाएंगे उस पर क्लिक करें अब आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे जहां पर आपको Settings पर क्लिक करना है।

वहां अपनी जिस नाम से अपना व्हाट्सएप अकाउंट क्रिएट किया था वह दिखेगा, उस पर क्लिक करिए, अब प्रोफाइल के आइकन में एक कैमरा का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद आपकी फोन का गैलरी खुल जाएगा (इससे पहले आपको व्हाट्सएप को स्टोरेज एक्सेस करने की परमिशन लेनी होगी।), अब आपको एक फोटो सेलेक्ट करना है जिसे आप व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगाना चाहते हैं।

Whatsapp dp (Display picture) select करके उस पर क्लिक करें अब आप अपने फोटो को क्रॉप कर सकते हैं  Done पर क्लिक करके व्हाट्सएप डीपी सेट कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपने किसी भी स्मार्टफोन में बहुत आसानी से व्हाट्सएप डीपी सेट कर सकते हैं व्हाट्सएप प्रोफाइल ग्रुप में आप किसी भी इमेज को व्हाट्सएप प्रोफाइल इमेज बना सकते हैं आप इंटरनेट से कोई सा फोटो डाउनलोड करके भी उसे प्रोफाइल में सेट कर सकते हैं।

जियो फोन में व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाते हैं?


इसमें भी आपको बिल्कुल इसी तरह स्टेप्स फॉलो करने हैं:-
पहले जियो फोन में व्हाट्सएप ओपन करे उसके बाद WhatsApp settings पर जाकर > प्रोफाइल पर क्लिक करके > कोई इमेज सेलेक्ट करें > उसके बाद उसे व्हाट्सएप डीपी बनाएं।

About : WhatsApp में Profile Photo कैसे लगाते हैं?


इस पोस्ट में हमने बताया है कि WhatsApp में Profile Photo कैसे लगाते हैं? उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट कर सकते हैं और इस प्रकार की पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग (Web All Hindi) को फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Useful Links


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post